•   Wednesday, 21 May, 2025
BJP spokesperson and DRUCC Railway Board member Rita Nilesh Singh was abused by temple PRO Yogendra

भाजपा प्रवक्ता एवम डीआरयूसीसी रेलवे बोर्ड की सदस्य रीता नीलेश सिंह को मंगला आरती में मन्दिर पीआरओ योगेन्द्र गर्ग ने किया दुर्व्यवहार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी भाजपा प्रवक्ता के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में की गई बदसलूकी

भाजपा प्रवक्ता एवम डीआरयूसीसी रेलवे बोर्ड की सदस्य रीता नीलेश सिंह को मंगला आरती में मन्दिर पीआरओ योगेन्द्र गर्ग ने किया दुर्व्यवहार

वाराणसी :- पीएम नरेन्द्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र कहा जाने वाला शहर वाराणसी जिसे काशी के नाम से भी जाना जाता है वहीं पर जहां रोजाना बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिये दूर- दराज से शिवभक्त  आते है | जिला प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर से काशी विश्वनाथ मन्दिर में लगे सभी पुलिसकर्मियों और मन्दिर के कर्मचारियों को आदेशित करते रहते है की मन्दिर परिसर में पूजा करने के लिये आने वाले शिवभक्तों के साथ दुर्व्यवहार ना करें अगर किसी प्रकार की शिकायत किसी का मिलता है तो कार्यवाही की जाएगी लेकिन इधर पिछले एक वर्षों में काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन करने आने वाले शिवभक्तों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आ चुका है जिसमें की एक मामला यह है जो की वर्तमान समय में भाजपा प्रवक्ता एवम डीआरयूसीसी रेलवे बोर्ड की सदस्य है उनका नाम रीता नीलेश सिंह है उनके साथ सोमवार को मंगला आरती में मन्दिर पीआरओ योगेन्द्र गर्ग ने किया दुर्व्यवहार |

उन्होंने सर्किट हाऊस में मीडिया के सामने अपने साथ हुए घटनाओं को बतायी बोली की वह भोर की मंगला आरती देखने काशी विश्वनाथ मन्दिर अपने साथ एक पुलिस कांस्टेबल को लेकर गयी थी |

मन्दिर में सफाई का कार्य चल रहा था तो हम और हमारे साथ गये कांस्टेबल मन्दिर परिसर के एक किनारे खड़े थे तो वहीं अचानक विश्वनाथ मन्दिर के पीआरओ योगेन्द्र गर्ग ने पहले साथ गये कांस्टेबल को डांट - फटकारकर वहां से बाहर जाने को कहा जब मेरे साथ गये कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार करते मैंने देखा तो मुझसे रहा नहीं और मैंने पूछ ही लिया की आप कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार क्यों कर रहे है तो उतने में ही पीआरओ योगेन्द्र गर्ग ने हमारे और कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार किया और यहाँ तक देखा गया की मन्दिर प्रशासन के कर्मचारियों को मन्दिर पीआरओ योगेन्द्र गर्ग ने सुना दिया फरमान बोले की यह महिला जिनका नाम रीता नीलेश सिंह है आज के बाद आगे से कभी भी मन्दिर परिसर में नहीं घुसना चाहिए अगर दिखी तो ठीक नहीं होगा |

अब आप लोग ही बताइये जब भाजपा के महिला पदाधिकारी को काशी विश्वनाथ मन्दिर में पीआरओ योगेन्द्र गर्ग के द्वारा महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार करना कितना हद तक उचित है यह तो संबंधित अधिकारियों के पास ही जवाब होगा क्यूंकि अब तक में यह दूसरी बार मन्दिर परिसर में हुए दुर्व्यवहार करने का आरोप पीड़ित महिला का बयान मीडिया के सामने आया है बताया जा रहा है की पूर्व में एक चैनल पर महिला और पुरुष के साथ बत्त्मिजि करने का खबर चली थी जो की बताया गया की यहां मन्दिर परिसर में लगभग सात महीना पहले भी विश्वनाथ मन्दिर पीआरओ योगेन्द्र गर्ग द्वारा सरकारी कर्मचारी के पत्नी संग दोनों लोग के साथ  दुर्व्यवहार किया गया था जिसमें पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए बताया था की मन्दिर पीआरओ योगेन्द्र गर्ग मेरे साथ बत्त्मिजि किया और मेरे पति को देख लेने की धमकी तक दे डाला उसके बाद पीड़ित महिला न्याय के दर -दर भटकती रही लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हुआ ऐसा सुनने में मिला था |

अगर काशी विश्वनाथ मन्दिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने दूर दराज से लाखों की संख्या में शिवभक्त आते रहते है और यहाँ इस तरह की घटनाएं रोजाना होती रहती लेकिन कोई आवाज नहीं उठाता है जिसके कारण दोषियों का मन जस का तस बढ़ा रहता है ना कोई अधिकारी कार्यवाही करते है अगर करते तो शायद इस बार भी कोई महिला और सरकारी कर्मचारी जो पुलिस कर्मी है वह भी आन डियूटी के दौरान उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया जो शायद ना हो पाता और यह तो भाजपा प्रवक्ता एवम डीआरयूसीसी रेलवे बोर्ड की सदस्य रीता नीलेश सिंह के साथ ही यह घटना हो गया तो आम भक्तों के साथ क्या होता होगा यह तो सोचने और समझने वाली बात है |

अब देखना है की काशी विश्वनाथ मन्दिर के पीआरओ योगेन्द्र गर्ग पर दो लोगो के साथ एक महिला और एक पुरुष कांस्टेबल सरकारी कर्मचारी जो आन डियूटी थे उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है क्या इस मामले की जांच मन्दिर प्रशासन करते है या नहीं अगर जांच होता है तो क्या कार्यवाही होगी ||

रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)