•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Certificates were given to the students giving them information about the National Lok Adalat

राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए

प्रयागराज। वाराणसी की आवाज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश कुमार गौतम ने यूनाइटेड कॉलेज ऑफ लॉ के समर इंटर्नशिप कार्यक्रम की समाप्ति के अवसर पर छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज, संतोष राय के आदेशानुसार किया गया था।

दिनेश कुमार गौतम ने इस अवसर पर आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लोक अदालत के लाभों से अवगत कराते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां विभिन्न प्रकार के मामलों का त्वरित समाधान किया जा सकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे इस महत्वपूर्ण जानकारी को आम जनमानस तक पहुंचाने में मदद करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

सर्टिफिकेट वितरण के दौरान दिनेश कुमार गौतम ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह समर इंटर्नशिप कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को न केवल विधिक प्रक्रिया की जानकारी मिली, बल्कि उन्हें समाज सेवा की भावना से भी परिचित कराया गया। सचिव ने इस अवसर पर सभी को आगामी लोक अदालत में सक्रिय रूप से भाग लेने और इसके प्रचार-प्रसार में योगदान देने का आग्रह किया।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)