पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बकरीद एवं गंगा दशहरा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समन्वय बैठक सम्पन्न
पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बकरीद एवं गंगा दशहरा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समन्वय बैठक सम्पन्न
सफाई, बिजली, और पानी की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए
प्रयागराज आगामी बकरीद एवं गंगा दशहरा त्यौहार को शांतिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के उद्देश्य से गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में पुलिस आयुक्त रमित शर्मा एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में दोनों अधिकारियों ने साफ-सफाई, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने निर्देश दिया कि किसी नई परंपरा की शुरुआत न की जाए और त्यौहारों को निर्धारित परंपराओं के अनुसार ही मनाया जाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया ताकि कोई भी अनावश्यक पोस्ट माहौल खराब न कर सके। साथ ही उन्होंने प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करने की हिदायत दी और संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं और संबंधित विभागों को साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी के अवशेष न रखें, बल्कि उन्हें निर्धारित स्थल पर निस्तारित करें।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एन. कोलांची, डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती, डीसीपी यमुना नगर श्रद्धा पाण्डेय एवं डीसीपी नगर दीपक भूकर, डीसीपी यातायात , एडीएम सिटी मदन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद सिंह, सिविल डिफेंस, पीस कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल अजीम उर्फ़ चांद मियां के आवाहन पर बुलाए गए सदस्य एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद