वाराणसी रामनगर पंचवटी मधुबन स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में स्थित हनुमान महाराज का भव्य श्रृंगार किया गया
मधुबन हनुमान मंदिर मे हजारों ने मत्था टेका
वाराणसी रामनगर पंचवटी मधुबन स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में स्थित हनुमान महाराज का रविवार को भव्य श्रृंगार किया गया।
हर वर्ष अगहन सुदी तेरस को होने वाले इस श्रृंगार समारोह में पहुँचे हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान दरबार में मत्था टेका और दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को विद्युतीय झालरों और फूल मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। हनुमान जी की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार अप्रतिम आभा लिए हुए था। रामायण के अखण्ड पाठ के बाद कीर्तन भजन का आयोजन किया गया। शाम पांच बजे से दर्शन पूजन का क्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चला। विश्वविख्यात रामलीला से जुड़ाव होने के चलते इस मंदिर के प्रति लोगों में अकाट्य आस्था है। श्रृंगार समारोह में भाग लेने पहुँचे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।आलोक सेठ, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल,सपा मेयर प्रत्याशी ओपी सिंह,सुजीत सिंह, आरपी सिंह तथा अशोक मौर्य सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सुनील सिंह.. रामनगर वाराणसी