In Pilibhit village Mudalia Gausu block Amaria all the villagers and committee members together esta
पीलीभीत आज ग्राम मुडलिया गौसू ब्लॉक अमरिया में समस्त ग्रामवासी व कमेटी के सदस्यों ने मिलकर मंदिर में की मूर्ति स्थापना


Varanasi ki aawaz
पीलीभीत आज ग्राम मुडलिया गौसू ब्लॉक अमरिया में समस्त ग्रामवासी व कमेटी के सदस्यों ने मिलकर मंदिर में की मूर्ति स्थापना
की गांव की परिक्रमा कर भगवान की कृपा से आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला आसमान में सूरज के चारों तरफ गोले का आकार बन गया वह उसमें एक ग्रह भी घूमता नजर आया यह अलौकिक अद्भुत नजारा था इसके बाद मूर्ति की स्थापना की गई प्रसाद ग्रहण किया गया वह उसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया समस्त श्रद्धालु झूम झूम कर नाचते गाते नजर आए सब ने मिलकर खुशियां मनाई समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर योगदान दिया।
रिपोर्ट- सर्वेश कुमार. जिला संवाददाता पीलीभीत
छोटा मिर्ज़ापुर माँ वैष्णों मंदिर श्री राम केवट प्रेम कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजन के दौरान कस्बे के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
