•   Saturday, 05 Apr, 2025
Married women broke their fast after seeing the moon Karva Chauth was celebrated with great pomp acr

चांद का दीदार कर सुहागिनों ने तोड़ा व्रत जिले भर में धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चांद का दीदार कर सुहागिनों ने तोड़ा व्रत जिले भर में धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ 

 कानपुर सुहागिनों ने बुधवार को करवाचौथ का पर्व उत्साह के साथ मनाया। दिन भर करवा चौथ का व्रत रखकर रात में चन्द्र देव के दर्शन कर पति की दीर्घायु मांगी। इसके बाद पति के हांथो पानी पीकर व्रत पूरा किया। करवा चौथ पर विघ्नहर्ता मंगलकारी गौरी पुत्र गणेश और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा सुहागिनों को मिली। सुहागिनी महिलाओं ने स्नान कर दिन भर निर्जला व्रत धारण किया। फिर सम्पूर्ण शिव परिवार और श्रीकृष्ण की स्थापना की। गणेश जी को पीले फूलों की माला, लड्डू और केले अर्पित किये। भगवान शिव और पार्वती को बेल पत्र और श्रृंगार की वस्तुए अर्पित की। श्रीकृष्ण को माखन मिश्री और पेडे़ का भोग लगाया। मिट्टी के करवे पर रोली से स्वास्तिक बनाकर उसमें दूध, जल और गुलाब जल मिलाकर रखा। रात में शुभ मुहुर्त में सुहागिनो ने सोलह श्रृंगार करके चन्द्र देव के दर्शन के लिए और अर्ध्य देकर पूजा अर्चना की। गणेश पूजन के साथ करवा चौथ वृत


करवा चौथ पर पति की पूजा-अर्चना करतीं सुहागिन महिलाएं।

करके अखण्ड सौभाग्य की कामना की। करवाचौथ की कथा कही और सुनी। कथा सुनने के बाद अपने घरो के सभी बडो का चरण स्पर्श कर फिर पति के चरण स्पर्श का आशीर्वाद लिया। जिन सुहागिनो का पहला करवा चौथ था उन पर कुछ खास उत्साह देखने को मिला।  देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की। चौक बाजार में दिन भर महिलाओं ने चूडी, कंगन, और श्रृंगार के सामानों की खरीदारी की। दुकानों में दिनभर चहल-पहल बनी रही। वस्त्रों की दुकानों में भी महिलाओ ने अपनी-अपनी पसंद की खरीदारी की। मिट्टी व पीतल के करवा भी खूब बिके। वहीं ब्यूटी पार्लरों में भी सुबह से सुहागिनों की भीड़ देखने को मिली l

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता कानपुर
Comment As:

Comment (0)