•   Saturday, 05 Apr, 2025
On the inauguration of seven day Shri Lakshmi Narayan Mahayagya women took out grand Kalash Shobha Y

सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के शुभारंभ पर महिलाओं ने निकाली भब्य कलश शोभा यात्रा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के शुभारंभ पर महिलाओं ने निकाली भब्य कलश शोभा यात्रा

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कलश यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना ,कलश यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा श्री राम जानकी झांकी

रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के दिनदासपुर पंचकोशी मार्ग स्थित श्री लंगोटिया हनुमान मंदिर पर सप्त दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसके दौरान ग्रामीण महिलाओं द्वारा निकाली गयी कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा श्री श्री 1008 बंगाली बाबा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कलश यात्रा के दौरान श्री राम जानकी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। यह कलश यात्रा जंसा,कुरौना से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा जहां पर पंचांग पूजन किया गया। मुख्य यजमान इंद्रेश दुबे ने बताया कि यह पांच दिवसीय महायज्ञ 23 जनवरी तक चलेगा अंत में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है।इस दौरान मुख्य रूप से श्री श्री 1008 बंगाली बाबा जी, श्री श्री 108 लक्ष्मण दास जी महाराज, मुख्य यजमान इंद्रेश दुबे ,राकेश सिंह, पंडित  केसर चौबे, दिवाकर पांडेय, पंकज दुबे ,मिथिलेश उपाध्याय, मोनू पांडेय उर्फ हर्ष, शुभम मिश्रा, जितेंद्र सिंह, प्रीतेश दुबे, शुभम सिंह, लकी सिंह, दीपक पाल इत्यादि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्ट- कमलेश गुप्ता. संवाददाता थाना रोहनिया. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)