वाराणसी NDRF जवानों की कलाई पर बहनों ने लुटाया अपना प्यार बांधा रक्षाबंधन


वाराणसी NDRF जवानों की कलाई पर बहनों ने लुटाया अपना प्यार बांधा रक्षाबंधन
वाराणसी:- भाई बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन पर एनडीआरएफ जवानों की कलाई सुनी न रहे जो किसी आपदा व संकट के समय हमेशा तैनात रहते हैं। इसी लिए एनडीआरएफ के जवानों की कलाई पर बहनों ने अपना प्यार लुटाया। शुक्रवार को सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट स्थित एनडीआरफ परिसर में जीवनदीप महाविद्यालय बड़ा लालपुर के शिक्षा संकाय के छात्राओं ने एनडीआरएफ जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र पीरों कर ली देश रक्षा की शपथ। एनडीआरएफ परिसर चौकाघाट में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में जीवनदीप महाविद्यालय के संबद्धता निदेशक शैलेश त्रिवेदी बबलू के नेतृत्व में महाविद्यालय की दर्जनों छात्राओं ने दर्जनों की संख्या में मौजूद एनडीआरएफ के जवानों व रंगरुटो के माथे पर तिलक लगाकर हाथों में राखियां बांधी तो जवानों की खुशी की ठिकाना नहीं रहा। इस मौके पर एनडीआरएफ कमांडेंट मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व समाज और हमारी प्राचीन संस्कृति भाई-बहन के अटूट रिश्ते को मजबूती प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में आयोजन पर जीवनदीप महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ अशोक कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि भाई बहन का रिश्ता वह रिश्ता है जैसे मानव शरीर में हाथ और पैर का होता है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ इंद्रेश चंद सिंह, डॉक्टर अमित सिंह, डॉक्टर कल्पना चतुर्वेदी, अलका सिंह, डॉक्टर मनीष सिंह, एसके सिंह, डिप्टी कमांडेंट असीम उपाध्याय, कमांडेड देवेंद्र सिंह, डॉक्टर पंकज गौरव, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

छोटा मिर्ज़ापुर माँ वैष्णों मंदिर श्री राम केवट प्रेम कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजन के दौरान कस्बे के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
