•   Saturday, 05 Apr, 2025
Superintendent of Police Mirzapur and District Magistrate Mirzapur ensure safe and uninterrupted com

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा शारदीय नवरात्र विन्ध्याचल मेला 2023 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा शारदीय नवरात्र विन्ध्याचल मेला 2023 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने 

तथा श्रद्धालुजन की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विन्ध्यधाम क्षेत्र, अष्टभुजा व काली खोह मन्दिर क्षेत्र स्थित वाहन पार्किंग स्थलों का किया गया निरीक्षण —*

आज दिनांकः 13.10.2023 को शारदीय नवरात्र विन्ध्याचल मेला-2023 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” व जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व पर्याप्त पुलिस बल के साथ मां विन्ध्यवासिनी धाम, माँ अष्टभुजा व माँ काली खोह मन्दिर का दर्शन पूजन करने आने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विन्ध्यधाम परिसर अष्टभुजा व काली खोह मन्दिर क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा विन्ध्यधाम परिसर अष्टभुजा व काली खोह मन्दिर क्षेत्रांर्गत पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा अवैध पार्किंग स्थलों के संचालन करने

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)