•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Supernatural form Shri Krishna Janmotsav celebrated with pomp in Varanasi Commissionerate Police Sta

वाराणसी कमिश्नरेट थाना कैंट परिसर में अलौकिक रूप श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी कमिश्नरेट थाना कैंट परिसर में अलौकिक रूप श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

शिव की नगरी काशी में कान्हा की धूम है। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट के थाना कैंट में झांकियां सजायी गयी हैं। श्रीकृष्ण के रूप में हिम शृंगार किया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विविध फूलों से सजाया गया है। इसके अलावा वाराणसी के थाना कैंट को भी रंगबिरंगे झालरों से रोशन किया गया है।
 
जिसमें मुख्य रुप से डीसीपी वरुण आरती सिंह, थाना प्रभारी प्रभु कांत जी अर्दली बाजार चौकी प्रभारी सुशील कुमार गोड़, चौकी प्रभारी फुलवरिया चौकी प्रभारी नदेसर राजकुमार पाण्डेय कचहरी चौकी प्रभारी बिनोद कुमार मिश्रा, क्राइम टीम , गणमान्य नागरिक, स्थानीय पार्षद, व्यपारी गण, वरिष्ठ पत्रकार बन्धु गण अन्य पुलिसकर्मीयो के साथ थाना परिसर के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे व साथ में सभी आगन्तुकों के अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी..

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)