वाराणसी कमिश्नरेट थाना कैंट परिसर में अलौकिक रूप श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया


वाराणसी कमिश्नरेट थाना कैंट परिसर में अलौकिक रूप श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
शिव की नगरी काशी में कान्हा की धूम है। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट के थाना कैंट में झांकियां सजायी गयी हैं। श्रीकृष्ण के रूप में हिम शृंगार किया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विविध फूलों से सजाया गया है। इसके अलावा वाराणसी के थाना कैंट को भी रंगबिरंगे झालरों से रोशन किया गया है।
जिसमें मुख्य रुप से डीसीपी वरुण आरती सिंह, थाना प्रभारी प्रभु कांत जी अर्दली बाजार चौकी प्रभारी सुशील कुमार गोड़, चौकी प्रभारी फुलवरिया चौकी प्रभारी नदेसर राजकुमार पाण्डेय कचहरी चौकी प्रभारी बिनोद कुमार मिश्रा, क्राइम टीम , गणमान्य नागरिक, स्थानीय पार्षद, व्यपारी गण, वरिष्ठ पत्रकार बन्धु गण अन्य पुलिसकर्मीयो के साथ थाना परिसर के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे व साथ में सभी आगन्तुकों के अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी..

छोटा मिर्ज़ापुर माँ वैष्णों मंदिर श्री राम केवट प्रेम कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजन के दौरान कस्बे के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं मोटिवेशनल स्पीकर बी के शिवानी के 11 मार्च के काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जोरशोर से तैयारियॉ
