95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के भाइयों को नव सृजन फाउंडेशन संस्था की बेटियों ने अपने हाथ की बनी राखियां बांधकर की भाइयों के रक्षा की कामना


95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के भाइयों को नव सृजन फाउंडेशन संस्था की बेटियों ने अपने हाथ की बनी राखियां बांधकर की भाइयों के रक्षा की कामना
नव सृजन फाउंडेशन संस्था ने रक्षाबंधन के अवसर पर 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहड़िया के समस्त भाइयों को संस्था की अध्यक्ष प्रीति जायसवाल के संग संस्था में प्रतिदिन शिक्षा प्राप्त करने वाली बेटियों और संस्था की सभी पदाधिकारी बहनों के साथ 95 बटालियन के भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया जिनमें 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से आदरणीय श्री राजीव सूबेदार मेजर को संस्था के संरक्षक राजेंद्र गुप्त जी और पदाधिकारी सुशील प्रजापति जी ने माल्यार्पण किया, कुमार श्री अनिल कुमार जी कमांडेंट,श्री उमाकांत ओझा जी उप कमांडेंट,श्री अनुपम कुमार सिंह जी सहायक कमांडेंट,श्री विनोद कुनार सिंह जी सहायक कमांडेंट,संस्था की अध्यक्ष प्रीति जायसवाल जी ने, संस्था की बेटियों और बहनों ने अपने हाथों से बनी राखियां बांधी जिनमें माला जी ,उमा जी,बिना जी,प्रियंका, नैना, डॉली,नमी और परी मौजूद रहीं

छोटा मिर्ज़ापुर माँ वैष्णों मंदिर श्री राम केवट प्रेम कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजन के दौरान कस्बे के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं मोटिवेशनल स्पीकर बी के शिवानी के 11 मार्च के काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जोरशोर से तैयारियॉ
