•   Saturday, 05 Apr, 2025
The rural area was immersed in the name of Ram Women took out processions from place to place and we

राम के नाम में डूबा रहा ग्रामीण क्षेत्र जगह जगह पर निकली गई शोभायात्रा महिलाओ ने गुलाब की पंखुड़ियो से राम भक्तो की स्वागत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

राम के नाम में डूबा रहा ग्रामीण क्षेत्र जगह जगह पर निकली गई शोभायात्रा महिलाओ ने गुलाब की पंखुड़ियो से राम भक्तो की स्वागत


राम के नाम में रंगी काशी के ग्रामीण क्षेत्रो में सभी गली मोहल्ले, चौक चौराहे, हाट बाजार मंदिर और घाट पर राम की धुन सुनाई दे रही है। हर इलाके समेत शहर के अलग अलग हिस्सों में भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। गीत संगीत रामचरित मानस पाठ, सुंदर कांड , हवन पूजन जैसे अनुष्ठान से काशी में कौतूहल है।


अयोध्या में 500 वर्षों के कठिन संघर्ष के बाद श्री राम जी के मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन अखिल भारतीय हिन्दू योद्धा मंच के नेतृत्व में 22 जनवरी को प्रातः11 बजे नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मातृशक्ति बहनें, नगरवासी- क्षेत्रवासी एवं नगर के सभी व्यापारी बंधु उपस्थित रहें। शोभायात्रा पूरे नगर में बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ निकाली गई। इस  शोभायात्रा में नगर के लोग जश्न में डूबे रहें और पूरा नगर जय श्री राम के उद्घोष से गूँज उठा।
वही महिलाओ ने छतों पे गुलाब की पंखुड़ियां से राम भक्तों का स्वागत करती रही। 
वही जगह-जगह पर राम भक्तों को जलपान करते जय श्री राम का नारे लगाते रहे है। 

इन जगहों पर निकली गई शोभायात्रा
गंगापुर,राजातालाब,जक्खिनी, लोहाता,मोहनसराय,रोहनिया,अखरी, मातलदेई,सहित कई प्रमुख जगहों शोभा यात्रा निकाली गई। 


इस शोभायात्रा में हिन्दू योद्धा मंच के संरक्षक राजेश जैन, संस्थापक हर्ष श्रीवास्तव "चंचल", उप-संरक्षक रंजना गुप्ता, अध्यक्ष अमित कसौधन, उपाध्यक्ष विराज विजय सेठ, महामंत्री अरविन्द मौर्या गाँधी, कोषाध्यक्ष ज्ञानेश गुप्ता, मंत्री बृजेश केशरी, डा. जितेंद्र पाण्डेय मुख्य सलाहकार, विधिक सलाहकार अजयभान सिंह, व्यापार मण्डल मंत्री श्री प्रकाश गुप्ता, सूचना मंत्री उज्ज्वल गुप्ता, अंशु आशीष गुप्ता, संगठन मंत्री आशीष जायसवाल, उप कोषाध्यक्ष आकाश केशरी, DM अभिषेक यादव, सभासद चरणदास गुप्ता, सभासद अरुण केशरी, आर्यन यादव, आकाश गुप्ता, आशीष केशरी, कृष्णा सेठ, संतोष कसौधन, अवधेश गुप्ता, राज गुप्ता, ध्वज कसौधन, संतोष सेठ, संतोष मिश्रा, चंदन केशरी, रवि केशरी, सचिन केशरी, जतिन केशरी, धर्मेंद्र यादव, नीरज सेठ, रजत सिंह एवं संदीप गुप्ता इत्यादि लोग सम्मिलित रहें।

रिपोर्ट- कमलेश गुप्ता. संवाददाता थाना रोहनिया. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)