•   Monday, 14 Apr, 2025
The story of Chitrakoot Shivpuran is like Ganga flowing from Shivas hair appeared and saved the ance

शिवपुराण की कथा गंगा जैसे शिव की जटा से बहकर गंगा प्रगट हुई है और भगीरथ के पुर्वजों का उद्धार किया है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

शिवपुराण की कथा गंगा जैसे शिव की जटा से बहकर गंगा प्रगट हुई है और भगीरथ के पुर्वजों का उद्धार किया है


आज भी जटा शंकरी संसार के जीवों का कल्याण कर रही है,,,,ऐसे ही शिवपुराण की कथा भगवन शिव के श्रीमुख से ही प्रगट हुई है,सनकादि ऋषियों को ज्ञान दिया,और आज भी लाखों मुमुक्षु जनों, पापी जनों का निरन्तर अविरल पवन कथा गंगा की धारा सबका कल्याण कर रही है ।।आवश्यक है तो केवल पिपासु बनकर कथा श्रवण करने की।।जो भी यहाँ आता है परम शांति को प्राप्त कर लेता है।।शिव जी के 10 अवतारों की कथा,12 जोतिर्लिंगों की कथा तथा मधुर मधुर शिव भजन को सुनकर स्रोता गण मंत्र मुग्ध हो गए,आनंद दित हो गए।।
ऋषिकेश से पधारे कथा व्यास श्री मुकेश मोहन वशिष्ट जी ने आज कथा के अंतिम दिन 12 ज्योतिर्लिंग हुआ उनकी उत्पत्ति के बारे में बताया कथा सुन रही मुख्य जजमान श्री गीता तिवारी जी ने अपने कुटुंब के साथ कथा श्रवण की आए हुए सभी श्रोता कथा सुनकर आनंदित हुए कथा सुनने कानपुर से पधारे श्री केके त्रिवेदी जी अरुण त्रिवेदी जी व आनंद त्रिवेदी जी उमा दत्त त्रिपाठी जी मिश्रा जी व अन्य श्रोता गण मौजूद रहे भजनों को सुनकर सभी श्रोता आनंदित हो उठे कथा के समापन के बाद आरती व हवन हुआ कल दिनांक 25 फरवरी को भंडारा व प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)