•   Wednesday, 27 Nov, 2024
The tenth International Yoga Day was celebrated with enthusiasm in Prayagraj Deputy Chief Minister K

प्रयागराज में दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज में दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ

प्रयागराज। वाराणसी की आवाज। में दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भारत स्काउट एण्ड गाईड कॉलेज में किया गया, जिसमें लगभग 8,000 लोगों ने संयुक्त रूप से योगाभ्यास किया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद प्रवीण कुमार पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, अपर पुलिस आयुक्त एन. कोलांची, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने अपने संबोधन में स्वस्थ एवं निरोगी रहने के लिए योग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि "पहला सुख-निरोगी काया"। उन्होंने सभी से प्रतिदिन योग करने का संकल्प लेने की अपील की और आगामी महाकुंभ 2025 की तैयारियों का भी जिक्र किया।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया, प्रतिभागी सुबह 4 बजे से ही एकत्र होने लगे थे और 5:30 बजे तक पूरा परिसर योगाभ्यासियों से भर गया। आयोजन के लिए लगभग 8,000 लोगों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन आगंतुकों की संख्या इससे अधिक थी।

यह कार्यक्रम "योग स्वयं एवं समाज के लिए" थीम पर आधारित था और 15 जून से संचालित योग सप्ताह के समापन के बाद आयोजित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया द्वारा तैयार की गई थी और इसका क्रियान्वयन मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के मार्गदर्शन में डॉ. शारदा प्रसाद क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी और उनकी टीम द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान, 45 मिनट के योगाभ्यास में 32 विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास कराया गया, जिसमें प्रत्येक सेक्टर में दो-दो मास्टर ट्रेनरों की तैनाती की गई थी। सहयोगी संस्थाओं, विभागों एवं मास्टर ट्रेनरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

उच्च न्यायालय इलाहाबाद में न्यायाधीशगण और स्टाफ, जिला न्यायालय, ऑफिसर्स हास्टल, कंम्पनी बाग, सरस्वती घाट और जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत, टाउन एरिया, विकास खंड में भी योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें लाखों लोगों ने भाग लिया। 15 जून से शिक्षकों, स्वयंसेवकों एवं इच्छुक व्यक्तियों के लिए योगाभ्यास प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए थे, जिनमें जन सामान्य को योगाभ्यास से जोड़ने का प्रयास किया गया।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)