वाराणसी:-नव सृजन फाउंडेशन संस्था ने नव संवत्सर के स्वागत में नव दुर्गा का किया स्वागत


Varanasi ki aawaz
वाराणसी:-नव सृजन फाउंडेशन संस्था ने नव संवत्सर के स्वागत में नव दुर्गा का किया स्वागत
और माता की चौकी सजाकर नव दुर्गा रूपी संस्था में कार्यरत और उपस्थित सभी बहनों ने माता के सुंदर भजन,गीत संगीत,प्रभु श्रीराम जी की स्तुति और भजन गाए नव सृजन फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति जायसवाल द्वारा अपने सनातन संस्कृति को जीवित रखने के इस उद्देश्य में संस्था में कार्यरत सभी बहनों और वरिष्ठ समाजसेवी महिलाओं की गरिमामायी उपस्थिति रही जिनमें संस्था की संरक्षक डॉ माधुरी श्रीवास्तव जी रहीं,मीनू ग्रोवर जी,बिना गुप्ता जी,वंदना रघुवंशी जी और संस्था की बहनों में रेखा चौरसिया जी,भावना गुप्ता,सुषमा जायसवाल,रश्मि साहू,कीर्तन बरनवाल,ज्योति शर्मा,उमा जायसवाल,पूजा मौर्या संग सभी की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
छोटा मिर्ज़ापुर माँ वैष्णों मंदिर श्री राम केवट प्रेम कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजन के दौरान कस्बे के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं मोटिवेशनल स्पीकर बी के शिवानी के 11 मार्च के काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जोरशोर से तैयारियॉ
