बनारस घराने के वरिष्ठ गायक कलाकार पंडित सुरेंद्र मोहन मिश्र जी के निधन पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शोक की लहर


बनारस घराने के मूर्धन्य कलाकार प्रसिद्ध मनोहर जी के वंश परंपरा के प्रतिनिधि पंडित सुरेंद्र मोहन मिश्रा "मोहन" जी के नाम से सुविख्यात रहे। उनका देहावसान आज दिनांक 19/11/23 रविवार को प्रातः काल 5.20 पर हो गया। आप संगीत के शास्त्र एवं प्रयोग दोनों ही पक्ष के विद्वान साधक कलाकार थे।संगीत जगत के अनेक सम्मान व पुरस्कार आप को अपने जीवन काल में प्राप्त हुए।उनके इस गौरव शाली संगीत की यात्रा में उनके अनेक शिष्य और प्रशिष्य सहभागी हुए । जिन्होंने उनसे सीख कर वैश्विक स्तर पर उनके ज्ञान का प्रसार किया । उनके सरल व्यक्तिव और गुण से प्रभावित हो कर भारतीय संगीत की सेवा के लिए उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का पुरस्कार भी उन्हे प्रदान किया । उनके परिवार में पांच पुत्र , एक पुत्री और नाती सभी संगीत के इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं और संगीत के क्षेत्र में प्रगतिशील हैं।आप की अर्धांगिनी का गत दो वर्ष पूर्व देहांत हो चुका था।
आज पंडित जी के घर काशी से संगीत जगत के विद्वानों , कलाकारों , परिचितों का सुबह से ही आना हो रहा।सभी ने ऐसे विराट व्यक्तित्व को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
भगवान विश्वनाथ से प्रार्थना है कि ऐसी विषम परिस्थिति में उनके परिवार व उनके चाहने वालों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें और ऐसे विराट व्यक्तित्व को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें ।

छोटा मिर्ज़ापुर माँ वैष्णों मंदिर श्री राम केवट प्रेम कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजन के दौरान कस्बे के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं मोटिवेशनल स्पीकर बी के शिवानी के 11 मार्च के काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जोरशोर से तैयारियॉ
